273
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हेल्पिंग हेण्ड क्लब द्वारा शंकर घट्टा स्थित दशनाम गोस्वामी समाज के समाधि स्थल एवं आस पास श्रमदान कर वहाँ फैले कचरा, गदंगी को साफ किया गया।
हेल्पिंग हैण्ड क्लब के सदस्य आदित्य गोस्वामी ने बताया कि शंकर घट्टा शहर का एक महत्वपर्ण स्थल है। यहाँ आने वाले आमजन यहाँ फैली गदंगी को नजरअंदाज कर रहे थे। यहां स्थित दशनाम गोस्वामी समाधि स्थल भी एक पवित्र जगह है और कचरे गदंगी से यहाँ का माहौल खराब दिखाई पड़ रहा था।
आदित्य गोस्वामी के साथ क्लब के अभिषेक सालवी, कृष्णा सोनी, सात्विक सुखवाल, आकाश जैन, दीपेश मीणा, मयंक गोस्वामी, आयुष वर्मा, नितेश पालीवाल, अनुज सुखवाल, रोहित नामदेव विभिन्न सदस्यों ने रविवार 17 अगस्त को लगभग 3-4 घंटे तक श्रमदान कर आस के स्थलों की साफ-सफाई कर स्थल को स्वच्छ किया।