views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर में चल रहे सामूहिक वर्षीतप के अन्तर्गत सकल श्री संघ वर्षीतप मण्डल द्वारा सभी तपस्वीयों का 1 दिवसीय यात्रा का आयोजन रखा गया जिसमें निम्बाहेड़ा से सर्वप्रथम भोपालसागर स्थित करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ पर ले जाया गया वहाँ पर सभी तपस्वियों द्वारा अपनी नित्य क्रियाएँ करते हुए प्रभु पक्षाल, ब्रास पूजा, केसर पूजा, चैत्यवंदन, देववंदन, अष्टप्रकारी पूजा आदि की गई साथ ही सभी पूजाओं का भी अधिकांश नखरा (बोलियाँ) निम्बाहेड़ा निवासियों द्वारा ही लिये गये व प्रभु भक्ति आंनद भाव से की गई। भोपालसागर के पश्चात् सभी तपस्वियों को कांकरोली स्थित प्राचीन तीर्थ पहाड़ी पर स्थित मिनी पालीताणा दयालशाह किला पर आदिनाथ दादा की यात्रार्थ ले जाया गया वहाँ पर सभी आराधकों ने प्रभु की सेवा, पूजा, चैत्यवंदनादि कर अपने दिवस को धन्य बनाया।
इस एक दिवसीय यात्रा में वर्षीतप मण्डल के अखिलेश जैन, कौस्तुभ डाँगी, संजय संघवी, कुलदीप नाहर के अतिरक्त नवीन मारू, विनोद आँचलिया, अनूप मेहता, दिलीप हिंगड़, रिचिन लुक्कड़, अभय नाहर हलवाई भवानी- नरेश भई सहित कई
भाग्यशालियों ने भी यात्रा सानन्द सम्पन्न की।