views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। जन्माष्टमी का पर्व चिकारड़ा सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व पर ग्रामीणों द्वारा व्रत उपवास रखे गए। विभिन्न मंदिरों को जहां एक और चमेली के साथ केले के पत्तों से सजाया गया वहीं विद्युत चलित लाइट डेकोरेशन से भी प्रकाशित किया गया। मंदिरों में इस अवसर पर रात्रि 12:00 बजे भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। विशेष आरती की गई। पंजीरी का प्रसाद वितरण हुआ। ग्रामीणों ने जैसे ही 12:00 बजे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की बोलकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव के सारथी बने। चिकारड़ा के हनुमान मंदिर, चारभुजा मंदिर ,लक्ष्मी नारायण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर , मनीष अग्रवाल के साथ अन्य कई ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में विशेष रूप से झांकियां बनाकर भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। भगवान के जन्मोत्सव को लेकर सैकड़ो की संख्या में मंदिरों पर जन सैलाब उमड़ा । इस मौके पर हनुमान मंदिर पर दिनेश अग्रवाल ,रामचंद्र सोनी, मदनलाल खंडेलवाल, ललित लखारा मोनू सोनी के साथ रामचरितमानस मंडल के सभी पदाधिकारी सदस्य , महिला मंडल की महिलाएं ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।