651
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में रविवार को पटवार भर्ती परीक्षा - 2026 दो पारियों में संपन्न हुई जिसमें कुल 8228 अभ्यार्थियों में से 7452 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी 776 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार मुख्यालय पर 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में एक साथ पटवार भर्ती परीक्षा संपन्न हुई, जिसमे से चार परीक्षा केंद्र निजी विद्यालय और नौ परीक्षा केंद्र सरकारी विद्यालयों में बनाए गए। प्रथम पारी की परीक्षा सवेरे 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक हुई। इस परीक्षा में चित्तौड़गढ़ में कुल 8228 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 7452 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 776 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दोनों पारियों की परीक्षा के दौरान पारदर्शी और निर्भीक तरीके से परीक्षा संपन्न करने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए जिसमें कई दौर की चेकिंग के बाद अभ्यार्थीयों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति मिली। भीषण गर्मी और उमस के चलते अभ्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं
परीक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पर्याप्त जाप्ता प्रत्येक केंद्र पर तैनात किया हुआ था।