views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन विकास समिति (एसडीएमसी) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रिंसिपल अशोक छाजेड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शौकीन चपलोत रहे।
व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विद्यालय विकास संबंधी कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें कक्षा कक्ष संख्या 15 की मरम्मत, समसा मद से बने चार कक्ष व बरामदे की छत पर चाइना मैजिक करवाने, विद्यालय की सफाई व्यवस्था सुधारने तथा सफाई कर्मी का मानदेय जुलाई माह से 3000 रुपए करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही विद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति करवाने, नए कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण कराने की मांग भी विधायक प्रतिनिधि को अवगत करवाई गई। सदस्यों ने बताया कि बरामदा नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बैठक में जनपद सदस्य प्रकाश अन्यावड़ा, पुखराज चपलोत, गोविंद सिंह शक्तावत, प्रहलाद प्रजापत, गोपाल तिवारी, अनिल भारद्वाज, प्रकाश मुनेत, मनोज अन्यावड़ा, धनराज गायरी, विष्णु मीणा सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्यजन उपस्थित रहे।