views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के समेलिया में बाबा रामदेव जन्मोत्सव को लेकर भादवी बीज के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया जाएगा। समाज के मनीष कुमार ने बताया कि मेघवाल समाज द्वारा एकता और सामाजिक जागृति का संदेश देते हुए संत शिरोमणी सोराम जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी । यहां यह बता दे की इस क्षेत्र से यह तीसरी विशाल शोभायात्रा होगी। आयोजन समिति के अनुसार यह शोभायात्रा शनिवार (अमावस्या) को प्रातः 9 बजे बाबा रामदेव मंदिर समेलिया (संगेसरा) से आरंभ होगी जो संगेसरा, लोहाना, कुंथना, लुहारिया, भादसोड़ा, मण्डफिया, कुरेठा, मावरा, नरबदिया, द्वारकाधीश मंदिर, बानसेन होते हुए पीपलवास पहुँचेगी, जहाँ संत शिरोमणी सोराम जी महाराज की जीवित समाधि स्थल पर पहुचेगी । जहा आम सभा का आयोजन होगा, जिसमें समाज के भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा ।
शोभायात्रा में समाज के संत-महंत, पंच व बड़ी संख्या में भाई-बहन भाग लेंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के महापुरुषों एवं संतों के योगदान का सम्मान करना और मेघवाल समाज की एकता व स्वाभिमान को नई ऊँचाइयों पर ले जाना है। सभा के अंत मे समस्त श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।