views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर 3 बजे के बाद काले बादलों के साथ जोरदार बरसात शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक चले बारिश के दौर में मेघ गर्जना और तेज बिजली कड़कने से ग्रामीण दहशत में आ गए। बिजली गिरने से एक ट्रांसफार्मर जल गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बरसात के चलते बाजार के मुहाने पर 1-2 फीट तक पानी भर गया, वहीं अग्रवाल मोहल्ले में नालियों की सफाई नहीं होने से घरों और गलियों में पानी जमा हो गया। मोहल्ले के कई हिस्सों में करीब 1 फीट तक पानी खड़ा हो गया। समाचार लिखे जाने तक बरसात का दौर जारी था।
बिजली की कड़क से ग्रामीण सहमे
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात भी तेज गर्जना और बिजली चमकने का दौर करीब आधे घंटे तक चला था। तेज आवाज और बिजली की चमक इतनी डरावनी थी कि लोगों ने एहतियातन घरों के दरवाजे और खिड़कियां तक बंद कर लीं।
किसानों के चेहरे खिले, कुछ फसलों को नुकसान भी
किसान दलीचंद ने बताया कि इस बारिश ने फसलों के लिए अमृत का काम किया है, खेतों में नई जान आ गई है। हालांकि तेज हवाओं के कारण कुछ फसलें आड़ी भी पड़ी हैं। ग्रामीण भेरूलाल ने बताया कि गांव में बरसात की कामना के लिए शोभायात्रा और हवन यज्ञ किया गया था। आंतरी माता सेवक ने भी चार दिन में बरसात होने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई। इससे ग्रामीणों ने खुशी जताई।