987
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्वाल गोपाल गौशाला, जमलावदा में भारत विकास परिषद की ओर से सेवा कार्य करते हुए गायों को हरी घास खिलाई गई। यह आयोजन परिषद सेवा संयोजक माणक टेलर के पिताजी स्व. मांगीलाल टेलर की पांचवी पुण्यतिथि पर किया गया।
परिषद के संपर्क संयोजक रमेश पारीक ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का स्थान प्राप्त है और उसकी सेवा को पवित्र कार्य माना जाता है।
गौशाला मैनेजर पुष्कर शर्मा ने भारत विकास परिषद के सदस्यों का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शांता देवी, हेमा देवी, रामपाल, राजेश, माणक, दक्ष, अर्नव, ब्रह्मा देव टेलर, दुर्गा भाई सिंधी, विमल वया, प्रवीण गर्ग, रवि राव मराठा सहित गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।