views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर पालिका प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए “वेस्ट टू आर्ट” अभियान के तहत कबाड़ समझे जाने वाले पुराने टायरों को रंग-बिरंगी और आकर्षक कलाकृतियों में बदलकर नगर के मंशापूर्ण महादेव पार्क को नया रूप दिया है। नगर पालिका ईओ मुकेश कुमार मोहिल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्य शुरू किया गया है। पुराने वाहनों के बेकार टायरों से पार्क में सेल्फी प्वॉइंट, मोटर बाईक, हेलीकॉप्टर और तोप जैसी कलाकृतियां तैयार की गई हैं। इन आकर्षणों को बच्चों के मनोरंजन और पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया है।
ईओ मोहिल ने कहा कि इस काम में स्टोर शाखा प्रभारी अर्जुन लाल खारोल, स्वास्थ्य जमादार और नगरपालिका कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर मंशापूर्ण महादेव पार्क में इन कलाकृतियों को स्थापित किया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य न केवल कचरे का बेहतर उपयोग करना है, बल्कि बच्चों और आमजन के लिए पार्क को और भी रोचक और उपयोगी बनाना है। साथ ही शहरवासियों को यह संदेश देना है कि कबाड़ और वेस्ट मटेरियल का भी सृजनात्मक और उपयोगी तरीके से प्रयोग किया जा सकता है।
ईओ मुकेश मोहिल ने नगरवासियों से अपील की कि सभी लोग नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।
