views

सीधा सवाल। कपासन। विगत 20 वर्षों से बाबा रामदेव मेले में आने जाने वाले जातरुओं की सुविधार्थ संचालित राम रसोड़े में गुरुवार शाम महाआरती के पश्चात श्रद्धालु भक्तों को अन्नकूट के प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया गया। श्री बाबा रामदेव सेवा के प्रबंधक भागीरथ चंदेल ने बताया की 51 किलोग्राम बेसन से निर्मित पकौड़ी का प्रसाद अन्नकूट बनाकर वितरण किया गया है।जिसे लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद अशोक विजयवर्गीय,नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नंदकिशोर टेलर,श्याम लाल पुरबिया,कैलाश खटीक,रघु लोहार,कैलाश चंद्र गर्ग,भगवती आचार्य, राम प्रसाद आचार्य,पप्पू लाल कुमावत,युवा नेता बबलू चंदेल,सोहन लाल कुमावत,मोहन लाल पुरबिया, भोली राम कुमावत,घनश्याम चंदेल,सचिन सोनवाल,लक्ष्मी लाल कुमावत,मनोज सोनी,सत्य प्रकाश व्यास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।