views
सीधा सवाल। प्रतापगढ़। जिले के धमोतर थाना इलाके के गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक आरोपित ने अपनी पत्नी और बड़े भाई की कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी। अपने बेटे और भतीजे को भी जख्मी कर दिया पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दोहरे हत्याकांड के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है। वही आरोपित भी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया की थाना इलाके के बिल्ली खेड़ा गांव में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला एवं पुरुष की हत्या करने की सूचना मिली थी जिस पर टीम मौके पर पहुंची तो गांव के प्रेमचंद मीणा ने अपनी पत्नी सविता की हत्या कर दी और बच्चों पर कुल्हाड़ी से वार किया तो बच्चे मौके से भाग गए जिस पर उन्हें ढूंढता हुआ वह अपने भाई मूलचंद के घर पहुंचा और उसे पर भी हमला कर दिया जिससे मूलचंद की मौत हो गई अपने भाई मूलचंद के बेटे मनोज पर वार कर उसे घायल कर दिया। और जब अपने बेटे वह ढूंढता हुआ गांव के दिनेश मीणा के घर पहुंचा तो लोगों ने उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली। पुलिस ने आरोपित प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है। घायलों का उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि आरोपित प्रेमचंद मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।