views
सीधा सवाल। कपासन। सूफी संत एवं कौमी एकता के प्रतीक हज़रत दीवाना शाह के पीरो मुर्शिद हजरत सैयद महबूब अली शाह के अहले खानदान पोतो और नवासो ने सभी ने मिलकर हजरत अब्दुल रऊफ शाह उर्फ मस्तान बाबा के आस्ताना ए औलिया पर उर्स शरीफ के दौरान बढ़ी धूम धाम के साथ चादर शरीफ पेश की।सैयद वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के प्रदेश सचिव सैयद असलम अली ने बताया कि सूफी संत एवं कौमी एकता के प्रतीक हज़रत दीवाना शाह के पीरो मुर्शिद हजरत सैयद महबूब अली शाह के अहले खानदान पोतो और नवासो ने सभी ने मिलकर हजरत अब्दुल रऊफ शाह उर्फ मस्तान बाबा के आस्ताना ए औलिया पर उर्स शरीफ के दौरान बढ़ी धूम धाम के साथ चादर शरीफ पेश कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।इस मौके पर दरगाह कमेटी द्वारा पूरे परिवार की दस्तार बंदी कर दुआए खेर के साथ नवाज़ा। इस दौरान खानदान के अखलाक हुसैन,इरशाद हुसैन,मुर्तुजा हुसैन,फारूक हुसैन,मोहम्मद मजहर खान,अरशद हुसैन,साबिर हुसैन,मुजफ्फर हुसैन,शहजाद हुसैन, शाकिर हुसैन,सज्जाद हुसैन,शेख हुसैन,आफताब हुसैन,नदीम हुसैन,शमरोज हुसैन,शहज़ेब हुसैन, सालिक हुसैन,शोएब हुसैन,आदिल इरफान,ओवैस साबरी,जाकिर हुसैन,दानिश हुसैन अली,हुसैन हसनैन, खान सज्जाद हुसैन साबरी सदर उदयपुर मस्तान बाबा,सैयद आजाद हुसैन साबरी गुड्डू बावा सज्जादा नशीन देवगढ़ शरीफ,सुल्तान खान,सेफ मोइन,इरफान भाई नवासे देवगढ़,शाहिद हुसैन साबरी सभी इस अजीमो शान चादर शरीफ में मौजूद रहे।शहजाद हुसैन साबरी पोते देवगढ़ ने चादर शरीफ की अगुवाई कर चादर पेश की।