views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जेसीआई इंडिया की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तरीय जेसी सेट टैलेंट प्रतियोगिता का सफल आयोजन जेसीआई चित्तौड़ चेतक के तत्वावधान में किया गया। अध्यक्ष अंकित पगारिया ने बताया कि यह परीक्षा चित्तौड़गढ़ के कई विद्यालयों में पूरे भारतवर्ष के साथ एक ही दिन, एक ही समय पर, हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित हुई, जिसमें लगभग 800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परीक्षा निदेशक गौरव शर्मा ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹1,00,000, तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले को ₹51,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह प्रतियोगिता परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की गई जिसमे
कक्षा 6 से 8कक्षा 9 से 10 कक्षा 11 से 12 इसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर उन्हें भविष्य के करियर हेतु उचित दिशा प्रदान करना है। संस्था सचिव कुश गुरबानी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि गत वर्ष चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थी ने यह छात्रवृत्ति अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया था। इस वर्ष भी शहर के प्रमुख विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए नितेश सेठिया, जेसीआई चित्तौड़ चेतक के पूर्व अध्यक्ष शेयांश सीसौदिया, परेश नागर, सीए बी.के. डाड के मार्गदर्शन में तथा कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक काबरा, तुषार सुवालका, राजेश डॉड, पूजा शर्मा, प्रिया डॉड , साइशा गुरुबानी, अनामिका गैलरा के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा और करियर की राह में प्रोत्साहन भी देती हैं |
-