105
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जाजम इंटरनेशनल परिवार द्वारा शहर के तप उपवास करने वाले चित्तौड़गढ़ अरबन को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ आई. एम. सेठिया के आठ उपवास पूर्ण करने पर एवं नाहर परिवार की समाजसेवी एवं संगिनी ग्रुप की पदाधिकारी रेखा नाहर एवं पलक नाहर के तीन - तीन उपवास पूर्ण करने पर शनिवार को उनके निवास पर जाकर उनके उपवास की अनुमोदना करते हुए सभी का सम्मान किया गया।
जाजम इंटरनेशनल परिवार की मनिता, ओमप्रकाश तोषनीवाल, अंशु, अल्बर्ट फील्ड, प्रीति, लोकेश सोनी, कुलदीप बजाज, स्वदेश दायमा, बद्री काबरा, अभय नाहर, संगीता सेठिया आदि ने, सभी तप उपवास करने वालों को माला, मेवाड़ी पगड़ी, उपरना, पहना कर ,शाल ओढ़कर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
