views

सीधा सवाल। राशमी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गठित किसान उत्पादक संगठन राशमी एफपीओ के द्वारा अन्नपूर्णा 2 एम प्रोजेक्ट के तहत एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज व कोर्टेवा एग्री साइंस की सहभागिता से संचालित एफपीओ में वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के अंकेक्षित आंकड़ों की पुष्टि के लिए राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सातवीं वार्षिक साधारण सभा शनिवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत आरणी में एफपीओ चेयरपर्सन पुष्पा देवी कीर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वार्षिक साधारण सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सीईओ रतन लाल कीर ने वित्तीय वर्ष 2024 - 25 की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही वित्तीय वर्ष में चार अजोला बेड,तीन वर्मी बेड,तीन गेहूं डेमो,चार मक्का डेमो नि:शुल्क वितरित किए जाने की जानकारी दी। खरीफ एवं रबी में सोयाबीन,गेहूं,जो,चना के प्रमाणित बीच आधी दर पर उपलब्ध कराए गए। वर्तमान नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल- तिलहन अंतर्गत परियोजना में 621 किसानों को नि:शुल्क सोयाबीन का बीज वितरित किया गया। क्षेत्र के तीन डायरेक्टर को कार्य मुक्त किया गया। वहीं पांच नए डायरेक्टर जोड़े गए। आमसभा में कोषाध्यक्ष माया कीर,एफपीओ जीपी मनोहरी देवी खटीक,जीपी ममता रेगर,आरणी ग्राम पंचायत प्रशासक मनीष खटीक,ग्राम विकास अधिकारी नारायण लाल शर्मा,पटवारी नानालाल बैरवा,एक्सेस डेवलपमेंट कलेस्टर कॉऑर्डिनेटर जितेंद्र पाटील,ब्लॉक कॉऑर्डिनेटर उस्मान खां पठान,कोट्रेवा एग्री साइंस के प्रतिनिधि पप्पू लाल तेली,राजिविका कलेस्टर कॉऑर्डिनेटर चंदा सेन,भगवती योगी,एसबीआई प्रतिनिधि मनोज सिंह,सुफ्लै माल्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा सहित महिला किसान उपस्थित रहे।