views

सीधा सवाल। कपासन। ब्लॉक कपासन के प्रारम्भिक व माध्यमिक संस्था प्रधानो की सयुंक्त दो दिवसीय वाकपीठ का समापन समारोह सज्जन वाटिका मे हुआ।वाकपीठ समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश चन्द्र पाराशर एवं विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सोनी, नगर मंत्री दिनेश सोनी , शिक्षाविद राम नारायण शर्मा थे।वाकपीठ की अध्यक्षता शिव शंकर शर्मा ने की । समस्त वार्ताकार ने वार्ता प्रस्तुत की जिसमें प्रधानाचार्य यशवंत जागेटिया ने राजस्थान सेवा नियम, आचरण व दण्डात्मक कार्यवाही, अनिल चाष्टा ने शालादर्पण, साक्षरता एवं उल्लास ऐप के बारे मे जानकारी दी तथा सचिव रतन लाल भांड ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने शैक्षिक नवाचारो पर जानकारी दी।तथा सेवानिवृत होने वाले संस्था प्रधान प्रहलाद गौड़, प्यार चंद सेन, मिट्ठू दास वैष्णव, रामेश्वर लाल भाम्भी का सम्मान किया गया। वाकपीठ मे 126 संस्था प्रधानों ने भाग लिया।बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई। कार्यक्रम की व्यवस्था मे अशोक वैष्णव, चन्द्र प्रकाश सिरोया, राजेन्द्र चाष्टा, कैलाश चन्द्र गौड़ व राजेन्द्र व्यास का सराहनीय सहयोग रहा।
संचालन मुकेश चंद्र त्रिपाठी ने किया।