views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री जैन समाज मण्डल समिति प्रतापनगर-कुंभानगर चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अतुल सिसोदिया ने कार्यकारिणी की घोषणा की।
मंत्री अजीत ढीलीवाल ने बताया कि घोषित कार्यकारिणी में संरक्षक गोवर्धनसिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष दिनेश पटवारी, उपाध्यक्ष मूलचन्द बाघमार, सुधीर सुराणा, राजेन्द्र पाटनी, पुष्पेन्द्र कोठारी, सुरेश तरावत, सुनील कांठेड़, सहसचिव दिनेश सिसोदिया, दिनेश मेहता, प्रवीण खमेसरा, प्रचार प्रसार मंत्री कनक जैन, अशोक लोढ़ा, संगठन सचिव बालचंद जैन, राजेन्द्र पोखरना, अशोक रांका, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोहर सिंह मेहता, नवरतन मेहता, पारसमल सिरोया, राकेश चावत, मनीष मेहता, रमेश नागौरी, विजय जैन, राजेन्द्र बाबेल, दीपक नाहर, चन्द्रेश नंदावत, दीपक जैन, राजेश बोहरा, सुशील मेहता सहित परामर्श मंडल में नवलसिंह मोदी, गंभीरसिंह शिशोदिया, डीसी भाणावत, सीएम रांका, हस्तीमल चोरड़िया, डॉ. रतनलाल मारू, एचएस मोगरा, केएम जैन, पारसमल पटवारी, मनोहरलाल दक, गौतम पोखरना, रमेश मेहता, बलवंत बाघमार, नरेन्द्र कुमार पोखरना, अरूण सुराणा, डॉ. बीएल खाब्या, डॉ. दिनेश कांठेड़, डॉ. अनिल जैन, अनिल सिसोदिया, दिलीप नंदावत को मनोनीत किया गया।