views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वच्छ पर्यावरण के लिए कार्यरत युवा संगठन गिलुंड का रविवार श्रमदान अभियान लगातार जारी है। संगठन सदस्य पप्पू लाल डांगी ने बताया कि अब तक संगठन द्वारा राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय व गौशाला, शमशान सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता एवं जनहित कार्य किए जा चुके हैं।
इसी क्रम में इस रविवार को जोयडा बावजी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणा की झोपड़ियां परिसर में दवाई का छिड़काव किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु विशेष प्रयास किए गए।
इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे और ग्रामीणों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। संगठन ने संदेश दिया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है और इसके लिए सभी को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य नियमित रूप से किए जाते रहेंगे। आने वाले रविवार को संगठन द्वारा गाँव में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, ताकि स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली भी बढ़ाई जा सके और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके।