525
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर शनिवार रात्रि पहली रात्रि पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा बिनोता खाकल देव मंदिर से सांवलिया जी धाम तक आयोजित हुई।
नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि बारिश की कामना हेतु 30 युवाओं की टोली डीजे धुन के साथ रात साढ़े नौ बजे खाकलिया श्याम मंदिर से पूजा-अर्चना कर रवाना हुई। प्रताप सिंह के सानिध्य में निकली यह पहली पदयात्रा भालोट, निकुंभ व असावरा माता मंदिर के दर्शन करती हुई रविवार सुबह 5 बजे सांवलिया सेठ धाम पहुंची।
यात्रा के समापन पर सभी सदस्यों ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर अमन-चैन, खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की।