views

सीधा सवाल। चिकारडा। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवम क़वाथ वितरण विशाल शिविर सोमवार से आयोजित होगा। जानकारी में डॉ बनवारी लाल शर्मा द्वारा बताया गया कि भामाशाह दिनेश अग्रवाल के आतिथ्य में आयोजित होने वाले शिविर में चिकित्सा अधिकारी / प्रभारी के साथ योग प्रशिक्षक की उपस्थिति रहेगी । ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि दो दिवशीय विशाल शिविर 25 -26 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक आयोजित होंगे । विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग के कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम को रूपरेखा दी जाएगी। शिविर में औषधि प्रदर्शनी, योगाभ्यास एवं स्वस्थ जीवन शैली परामर्श , पंचकर्म नाडी स्वेद, अग्निकर्म, जालोकावचरण व कपिंग थेरेपी की जाएगी ।बच्चों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 0 से 18 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन वितरण किया जाएगा । विशेष रूप से वात रोग , कटिशूल , आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग, श्वास रोग ,स्त्री रोग मधुमेह, माइग्रेन, आदि रोगों का विशेषज्ञों द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया जाएगा । साथ में विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर ज्ञान संबोधन परिचर्चा भी की जाएगी । भामाशाह दिनेश चंद्र अग्रवाल , नोडल प्रभारी डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा के साथ डॉक्टर मुकेश शर्मा, कंपाउंड शराफत मंसूरी, नर्स रेखा कुमावत ,मीनाक्षी पूबिँया, अनुराधा मेघवाल, भारती शर्मा एवं योग प्रशिक्षक भगवती लाल सालवी ,आशा जाट ,दिनेश जाट, दिव्या खंडेलवाल, करुणा पुष्करणा ,रेखा सेन के साथ आरोग्य समिति सदस्य अपनी उपस्थिति देंगे।