views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। गणपति महोत्सव को लेकर चिकारड़ा में पिछले एक माह से तैयारियां जोर शोर से की जा रही है । जानकारी में उदयलाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि गणपति महोत्सव 10 दिनों तक जारी रहने वाला क्षेत्र का प्रसिद्द कार्यक्रम रहता है । कार्यक्रम को लेकर पूरे कस्बे क्षेत्र में बोर्ड होर्डिंग के साथ पूरे ग्राम में रोड के दोनों किनारो पर विद्युत् रौशनी लाइट डेकोरेशन किया जाता रहा है इसके साथ ही भगवाध्वज हर गली मोहल्ले के साथ मंगलवाड़ निंबाहेड़ा राजमार्ग पर भी लगाए गए हैं। 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम के साथ गरबा किए जाते हैं । कार्यक्रम की रूपरेखा में 27 अगस्त को गणपति स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकलेगी तथा शुभ मुहूर्त गणपति विराजित होंगे इसके साथ ही प्रतिदिन 7:15 पर संध्या काल पर आरती होगी। 7:30 से गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कई प्रतियोगिताएं प्रतिदिन अलग-अलग रूप से होगी। 5 सितंबर को रात्रि 10:00 बजे भव्य आतिशबाजी होगी 10:30 महा आरती का कार्यक्रम रहेगा तथा 11:00 बजे महाप्रसाद का वितरण होगा 6 सितंबर को 10:15 पर गणपति विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकलेगी। निर्मल लखारा ने बताया कि विसर्जन शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां हाथी घोड़े ऊंट बैंड मालवीय ढोल डीजे साउंड के साथ टॉप द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए गुलाल की बाउचरों के साथ काबरा डेम पहुंचेगी जहां पर गणपति जी को विसर्जित किया जाएगा। यह भी बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर व्यवस्थाएं अंतिम चरण में है।