views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। भादवी बीज के अवसर पर मेघवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जानकारी में रमेश मेघवाल द्वारा बताया गया कि पारंपरिक तरीके से शोभायात्रा की शुरुआत बस स्टैंड स्थित मेघवाल गली के बाबा रामदेव परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड सदर बाजार खटीक मोहल्ला सांवरिया जी रोड निकलते हुए खटीक बस्ती पहुची। जहां से सांवलिया जी चौराहा होते हुए सिंचाई कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर पहुंची जहां से पुनः निकलती हुई सांवरिया जी चौराहा को क्रॉस करते हुए मेंन बस स्टैंड पर पहुंच डूंगला मार्ग पर चलते हुए सारंगपुर रोड स्थित बाबा रामदेव स्थान पर पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई । बीच रास्ते मैं समाज डीजे की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे । बाबा के जयकारों से शोभा यात्रा गूंजायन मन कर रहे थे।
केरिया भेरू मंगरी स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर भादवा बीज के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ। जिसमें प्रथम दिन सोमवार को कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई । जो चिकारड़ा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई गुजरी । पुजारी राधेश्याम ने बताया कि शोभायात्रा केरिया भेरू मंगरी से शुरू होकर सांवलिया जी चौराहा पहुंचते हुए मैंन बस स्टैंड पहुंची । जहां से सदर बाजार होती हुई पुनः करिया भेरू मगरी पहुंची बीच रास्ते में महिलाओं ने सर पर कलश लिए थिरकते हुए आगे बढ़ रही थी । शोभायात्रा पर ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा की। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।