views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के आदेशानुसार चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक की दो दिवसीय वाकपीठ का सोमवार 25 अगस्त को कीरखेड़ा पेट्रोल पम्प के सामने स्थित अनंत रिसोर्ट में हुआ।
उद्घाटन सत्र में भाजपा के भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, श्रवण सिंह राव, ओमप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र झंवर सहित जिला परिषद एसीईओ राकेश पुरोहित, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेशचन्द्र पुष्करणा, सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत, प्रगतिशील जिलाध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
आयोजन विद्यालय राउप्रावि चित्तौड़ीखेड़ा के संस्था प्रधान महेशचन्द्र नुवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए रामायण एवं गीता पुस्तक भेंट की। प्रदेशाध्यक्ष रमेशचन्द्र पुष्करणा व अतिथियों ने हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया।
प्रारम्भिक व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में वाकपीठ का द्वितीय सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा विभिन्न विषयों पर वार्ताएँ दी गई।
रेंबो इंटरनेशनल स्कूल की हेमलता मण्डलिया व ज्योति शिक्षा निकेतन के संस्था प्रधान कांतिलाल शर्मा ने आरटीई विषय पर अपनी वार्ता दी। अरनियापंथ प्रअ चंदा कुमार तेली व बड़ का अमराना प्रअ लीला कुमारी जाट ने हरियालो राजस्थान, गाड़ीलौहार शाशि पारस टेलर व खेल अनुभाग शाशि जगदीशचन्द्र खटीक ने विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता संचालन, चतरपुरा अध्यापक सुरेशलाल खटीक व चन्द्रपुरा अध्यापक गोवर्धनलाल आचार्य ने सुरक्षित विद्यालय विषय पर अपनी वार्ता दी।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सीबीईओ शंभूलाल सोमानी, महेश चंद्र नुवाल, कालूराम खटीक, गिरिराज सोमानी, राजू तेली, राजेंद्र सोमानी, चंद्रपाल सिंह, माधुलाल, देवेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रमिला गढ़िया, देवकीनंदन वैष्णव, घनश्याम लखारा, नरेश पुनिया, सुरेश चंद्र खटीक, संचालन ब्लॉक सचिव कालूराम खटीक एवं गणेश उनियारा ने किया वहीं आभार ब्लॉक अध्यक्ष महेशचन्द्र नुवाल ने व्यक्त किया।