315
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना,महिला प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ.गौतम कुमार कूकड़ा के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के अभिविन्यास कार्यक्रम का दूसरा दिन ज्ञानवर्धक सत्रों के साथ संपन्न हुआ। प्राचार्य ने नवीन प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के विभिन्न मूलभूत सुविधाओं तथा चल रहे विभिन्न केंद्रों की जानकारी प्रदान करते हुए कक्षाओं में नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय स्टाफ के साथियों की भी प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के चंहुमुखी विकास हेतु सहयोग मांगा ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं को महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का परिचय दिया गया तथा विभिन्न समितियों एवं उनकी भूमिकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। डॉ. सी.एल. महावर ने छात्राओं को महाविद्यालय की पुस्तकालय योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. लोकेश जसोरिया ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति के बारे में बताते हुए छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। रेखा मेहता ने काली बाई भील स्कूटी योजना एवं आयुक्तालय द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी दी। डॉ. श्याम सुंदर पारीक ने समाज कल्याण विभाग के की छात्रवृत्तियों के विभिन्न प्रकारों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू चौहान द्वारा किया गया
यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ क्योंकि इससे उन्हें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त हुई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ.इरफान अहमद, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रही।