views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के खाकल देव मंदिर धर्मशाला कार्यालय में सोमवार रात्रि 8 बजे खाकल देव विकास सेवा समिति की बैठक समिति अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि बैठक में आगामी भादवी छठ (29 अगस्त) को मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर पर लाइट, फ्लावर व बलून डेकोरेशन कराने के पूर्व में लिए गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं ग्रामवासियों के सहयोग से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए भोजन परसादी हेतु समिति द्वारा 11 हजार रुपए का चेक दिया गया। साथ ही मंदिर पर व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने का भी प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक में अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष जसवंत डोसी, महामंत्री पुखराज चपलोत, सचिव अनिल शर्मा, एडवोकेट, प्रहलाद प्रजापत, प्रहलाद पाटीदार, प्रकाश मुनेत, हिम्मत सिंह शक्तावत, गोपाल तिवारी, पन्नालाल लखारा, सत्यनारायण माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने धर्मशाला में चल रहे डोम निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने बताया कि भादवी छठ पर देवनारायण जयंती के अवसर पर गांव के नवयुवक मंडल द्वारा भगवान देवनारायण एवं खाकल देव का जुलूस निकाला जाता है। आस-पास के बारह से अधिक गांवों के श्रद्धालु मंदिर से जुड़ी आस्था के चलते खाकल देव के निशान-झंडे के साथ पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं।
समिति सदस्यों के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर पर दर्शन करने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के लिए ग्रामवासियों की ओर से जलपान, अल्पाहार व धर्मशाला में भोजन व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।