views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ के जिला स्तरीय चुनाव सोमवार को पंचायत समिति सभागार में निर्वाचन अधिकारी कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला के निर्देशन में संपन्न हुए। चुनाव संयोजक सुनील कुमार राठी, सहसंयोजक संदीप सिंह राव और दिलीप शर्मा की देखरेख में हुई निर्वाचन प्रक्रिया में सचिन चौधरी को जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
निर्धारित समय तक जिलाध्यक्ष पद हेतु केवल एक नामांकन पत्र दाखिल होने से चौधरी निर्विरोध विजयी रहे। वहीं प्रांतीय प्रतिनिधियों के चुनाव हेतु कुल 9 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 6 मान्य पाए गए। एक प्रत्याशी ललिता कुमावत ने नामांकन वापस ले लिया, जबकि तीन नामांकन रद्द कर दिए गए। शेष 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित प्रतिनिधियों में सहायक लेखाधिकारी प्रथम वर्ग से श्याम मनोहर काख़ानी व जगमोहन भूपेश, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय वर्ग से नाना लाल सुथार और कनिष्ठ लेखाकार वर्ग से प्रवीण कुमार नेहरा व जगदीश चंद्र जाट शामिल हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व महावीर चौधरी ने चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर जिलेभर से बड़ी संख्या में लेखा कर्मी मौजूद रहे, जिनमें उपकोषाधिकारी पुष्कर राज मीणा (कपासन), भूपेंद्र सुराणा (बेगू), महावीर चौधरी (रावतभाटा), जगमोहन भूपेश (राशमी), अमर भंडारी (बड़ीसादड़ी) सहित विभिन्न विभागों के सहायक लेखाधिकारी और कनिष्ठ लेखाकार उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी को शपथ दिलाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चौधरी ने सभी का आभार जताते हुए संगठन के हित और प्रत्येक लेखा साथी के सहयोग व हितों के लिए कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
निर्वाचन उपरांत पंचायत समिति से जुलूस के रूप में सचिन चौधरी को जिला कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय कार्यालय तक लाया गया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।