189
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शंकरपुरा राजसमन्द में संभाग स्तरीय 19 वर्ष के छात्र वर्ग क्रीडा प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कारुण्डा के छात्रों ने भाग लिया। टीम धनराज मीणा के नेतृत्व में शंकरपुरा पहुंची। रोहित जाट लंबी कूद में प्रथम रहें। वहीं प्रकाश लोहार गोला फेंक में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय रहें। रोहित शर्मा हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में द्वितीय रहें। वहीं रोहित जाट, रामनिवास गायरी, चंद्रप्रकाश डांगी और सूरज डांगी का राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयन हुआ। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि उदयपुर संभाग स्तर के टूर्नामेंट शंकरपुरा राजसमंद में हुए हैं। चयनित विद्यार्थी जयपुर के कालाडेरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जाएंगे।