651
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में मंगलवार देर रात को उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर केमिकल्स से भरे टेंकर में आग लग गई। टेंकर मुम्बई से हिमाचल की ओर जा रहा था। भदेसर थाना क्षेत्र के हाज्या खेड़ी पुलिया के पास टेंकर में लगी आग। टेंकर में आग लगते ही चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान। आधा किलोमीटर पहले ही दोनों ओर से यातायात को रोका गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। सूचना पर एसपी, एडिशनल सरिता सिंह मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया टेंकर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रही। हालांकि किसी तरह की नहीं हुई जनहानि।उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन स्थित हाज्याखेड़ी पुलिया पर हुआ हादसा। सिविल डिफेंस की टीम ने आग बुझने में सहयोग किया।