views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में मंगलवार को महिलाओं ने हरतालिका तीज का पारंपरिक पूजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया। स्वर्गीय पूर्व सरपंच जगदीश वैष्णव के आवास भामादोह स्थित बालाजी मंदिर पर महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना कर व्रत का निर्वाह किया।
व्रत करने वाली महिलाओं ने बताया कि हरतालिका तीज का व्रत निराहार रहकर रखा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत रखा था। इसी परंपरा को निभाते हुए महिलाओं ने रात्रि जागरण कर पूजा-पाठ किया।
पूजन के दौरान सूरज वैष्णव, मीना लुहार, मीरा सोनी, गायत्री तिवारी, कमलेश परासर, कुसुम लोहार, श्याम वैष्णव, सोनू वैष्णव, शोभा आचार्य, हेमलता लुहार, मोनिका तिवारी, सुनीता कुमावत, कंकू बाई, प्रेम बाई कुमावत सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और मंगलकामनाओं के साथ मन्नत मांगी।