views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के प्रसिद्ध खाकल देव मंदिर पर शुक्रवार को भादवी छठ अवसर पर देवनारायण भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के बारह से अधिक गांवों से करीब पांच हजार पैदल यात्री मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
खाकल देव विकास समिति अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने बताया कि मंदिर की आस्था से जुड़े हजारों श्रद्धालु हर वर्ष जयंती पर पैदल आकर भगवान देव नारायण के दर्शन करते हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत व भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी समिति के सदस्य निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि कल्याणपुरा, प्रकाशनगर, निंबाहेड़ा, रानीखेड़ा, कचरियाखेड़ी, जावदा, ढोरिया, मंडला चारण, मिंडाना, खोड़ीप, भालोट, बामनखेड़ी, टांटरमाला, वेणपुरी, लक्ष्मीपुरा सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु डीजे के साथ नागराज का निशान-झंडा लेकर मंदिर पहुंचेंगे।
मंदिर प्रांगण में आने वाले पैदल यात्रियों का पुष्प वर्षा, जलपान व अल्पाहार से स्वागत किया जाएगा।