views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। ग्राम सेमलिया में भामाशाह हीरालाल धाकड़ एवं उनके पुत्र घनश्याम धाकड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमलिया में अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय शांति बाई की पूण्य स्मृति में विद्यादात्री मां सरस्वती का मंदिर व मूर्ति भेंट की
प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर शुभ मुहूर्त दोपहर 1:15 पर एसएमसी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह की अध्यक्षता तथा बाबूलाल धाकड़ प्रशासक के मुख्य अतिथि में तथा ईश्वरलाल नायक, कन्हैयालाल धाकड, रामेश्वर लाल धाकड़, बाबूलाल धाकड़ ,रामलाल धाकड़, लक्ष्मी नारायण मेघवाल आरती धाकड़ सांवरिया धाकड़ की उपस्थिति में सरस्वती मंदिर व मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ गोपाल लाल शर्मा ,अशोक कुमार शर्मा, सीमा धाकड़, ईरम जहां, नारायण लाल बेरवा, महेश मीणा राजेश भील, विमला जीनगर तथा भामाशाह धाकड़ का पूरा परिवार उपस्थित था
कार्यक्रम का संचालन योगेश कुर्किया वरिष्ठ अध्यापक ने किया।