views
सीधा सवाल। डूंगला। मेजर ध्यानचंद जयंती पूर्व डूंगला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनेड में क्रीड़ा भारती वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व जिला खेल अधिकारी चित्तौड़गढ़ अनिरुद्ध सिंह भाटी, विशेष अतिथि जिला क्रीड़ा भारती अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाठक, अति विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रांतीय सदस्य क्रीड़ा भारती थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य शांतिलाल लक्षकार ने की। वॉलीबॉल में चार टीमों ने भाग लिया प्रथम स्थान पर अरनेड, द्वितीय स्थान पर ईडरा, तृतीय स्थान पर नगावली रही, क्रीड़ा भारती की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ क्रिकेट एडहाॅक कमेटी के समन्वयक श्याम सिंह चौहान, सुरेश चंद्र शर्मा, अमृत नलवाया,राम सिंह सोनीगिरा, खूबी लाल मेनारिया, धर्मेंद्र त्रिपाठी, हुक्मीचंद मेनारिया उपस्थित रहे । संचालन हरिश चन्द्र जोशी ने किया।