views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महादेव सांस्कृतिक परिषद (एमएसपी) गणपति महोत्सव के तत्वावधान में सदर बाजार स्थित नया महादेव गली, ढोली मोहल्ला में गणपति स्थापना हर्षोल्लास से साथ की जाकर प्रतिदिन डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष पंकज जागा ने बताया कि बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोहल्ले में विधिवत पूजा अर्चना के साथ आकर्षक विशाल गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। पांडाल में प्रतिदिन गरबा डांडिया के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है जो अनंत चतुदर्शी चलेगा। आगामी दिवस में विविध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। चतुदर्शी के दिन झांकी नं. 4 पर गणेश प्रतिमा विराजित होकर जुलूस निकाला जाएगा और धूमधाम से गणपति विसर्जन होगा।
गणपति स्थापना में अध्यक्ष पंकज जागा, उपाध्यक्ष योगेश डांगी, कोषाध्यक्ष रजनीश भांड, सचिव घनश्याम डांगी, कार्यकर्ता लखन भांड, सूरज डांगी, गोलू डांगी, नरेन्द्र डांगी, दुर्गेश डांगी, दीपक दांगी, सुनील कुमावत, दीपक गंगवाल, ऋषभ डांगी, मुकेश चौबे, निलेश छीपा, रणवीर राव सहित समस्त मोहल्लावासियों का सहयोग रहा।