views
योग प्रशिक्षकों को स्थायी करने की मांग

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय आयुर्वेद औषधालयों पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों को स्थायी करने की मांग को लेकर अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ जिला शाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर व उपनिदेशक आयुर्वेद को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा योग को महत्व देते हुए स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत के सपने को साकार करते हुए राजस्थान मे राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जुलाई 2021 में राजकीय आयुर्वेद औषधालयो पर पार्ट टाईम महिला व पुरुष नियुक्त किये गये। अल्प मानदेय के बावजूद भी नियुक्त किये गये महिला व पुरुष योग प्रशिक्षकों द्वारा विगत चार वर्षों से लगातार प्रतिदिन योग के द्वारा निरोगी स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और सरकार से लगातार स्थायी पद सृजित किये जाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जबकि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में योग प्रशिक्षकों को स्थायी पद सृजित कर पूरा वेतनलाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पब्लिक स्वास्थ्य एक राज्य का विषय है एवं कर्मचारियो के हितो की रक्षा राज्य सरकार के दायरे में आती है। साथ ही कर्मचारियो की निश्चित समयावधि की पीएलपी के पश्चात स्थायी नियुक्ति का भी प्रावधान है।
हाल ही में हुए 11वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य के भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने को गौरव का विषय बताते हुए इसमें अपना महती योगदान देने वाले योग प्रशिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शुभम चंदेल सतखण्डा, सद्दाम खान बड़ीसादड़ी, उमेश गौड़ जरखाना, स्वीटी चौहान, वैभव उपाध्याय, राहुल खटीक, संजय योगी, मुकेश कुमार धाकड़, देवेन्द्र सिंह पंवार, तेजप्रकाश उपाध्याय, दीक्षा शर्मा, राहुल सिंह राणावत सहित कई महिला, पुरुष योग प्रशिक्षक मौजूद रहे।