views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के पारसोली थाना क्षेत्र से गुजरने वाली रूपारेल नदी में शुक्रवार दोपहर एक बाइक पर सवार दंपति सहित 5 जने बह गए, जिनमें से तीन को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया गया, वही 2 की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के पारसोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर चोसला पुलिया पार करते समय दंपत्ति सहित 5 जने पानी के बहाव में बह गए, जिनमें से 3 को ग्रामीणों ने बचा लिया, वही 2 अन्य की तलाश जारी है। बताया गया कि हाड़ों का खेड़ा निवासी घासीलाल प्रजापत अपनी पत्नी और दो पुत्रियों व दोहिती के साथ सारण गांव में देवरे पर धोक लगाने आया था, जहां से वापस लौटते समय चोसला पुलिया पर हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरो द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया। बताया गया कि हादसे के समय मौके पर मौजूद ग्रामीणों की त्वरित सहायता से घासीलाल प्रजापत, उसकी पत्नी और एक पुत्री को नदी से बाहर निकाल लिया गया, वही दूसरी पुत्री और दोहिती की तलाश शुरू की। इधर अधिकारियों ने हादसे की सूचना जिला मुख्यालय पर दी, जहां से एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई।