views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा निंबाहेड़ा के वार्षिक चुनाव एवं एक दिवसीय अधिवेशन रविवार को एसडीएम कोर्ट के पीछे पेंशनर भवन निंबाहेड़ा में होंगे।
उपशाखा अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़ ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी तेजपाल सिंह शक्तावत, पर्यवेक्षक जोगेंद्र सिंह राणावत, प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. हीरालाल लोहार, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य मदनलाल जोशी, प्रदेश महिला कार्य समिति सदस्या पवन शेखावत के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया एवं एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न होंगा।
उपशाखा मंत्री निर्भय राम धाकड़ व कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र कुम्हार ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम 31 अगस्त को निम्नानुसार रहेगा-
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रातः 8:00 बजे।नामांकन प्रस्तुत करने का समय प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक।प्रत्याशी की प्रथम सूची का प्रकाशन समय 11:30 बजे। नामांकन फार्म की संवीक्षा एवं नाम वापसी दोपहर 12:30 बजे।
प्रत्याशी की अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर 1:00 बजे।यदि मतदान आवश्यक हुआ तो दोपहर 1:30 बजे से 3:00 तक होगा एवं मतदान के तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा निंबाहेड़ा के सदस्यो से रविंद्र सिंह सिसोदिया (सदस्यता प्रभारी एवं जिला प्रधानाचार्य प्रतिनिधि) जानकी लाल जोशी राजी कुमावत, मांगीलाल सुथार नंद किशोर तोतला विद्या जटिया कालूराम नायक रोशन लाल धोबी रमेश चंद्र जोगी निर्मला बंबोरिया सहित उपशाखा पदाधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।