views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत चित्तौड़गढ़ व झूलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में चालिहा पर्व का समापन व झुलेलाल मंदिर का चतुर्थ पाटोत्सव भगवान झुलेलाल के 26 वे वंशज ठकुर सांई मनीष लाल के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रमो के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष कमलेश खटवानी व सचिव योगेश भोजवानी ने बताया कि चालिहा पर्व के समापन व झुलेलाल मंदिर के चतुर्थ पाटोत्सव पर प्रातः झुलेलाल मंदिर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगो ने उपस्थित होकर यज्ञ में अपनी आहुती दी।
झुलेलाल युवा सेवा समिति अध्यक्ष राजेश तुलसानी ने बताया कि अपरांह झुलेलाल मंदिर पर झंडा फहराने की रस्म अदायगी के पश्चात विशाल शोेभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में एक बग्गी पर पुज्य बहराणा साहिब व दुसरी बग्गी पर ठकुर सांई मनीष लाल साहिब विराजमान थे। शोभा यात्रा में बढ़ी संख्या में समाजजन बेण्ड वाहन तथा ढोल नगाड़ो के साथ सिंधी भजनो की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभा यात्रा के स्वागत के लिये जगह जगह पर विभिन्न समाजो द्वारा स्वागत द्वार लगाये गये थे। शोभा यात्रा झुलेलाल मंदिर से आरम्भ होकर सिक्ख गुरूद्वारा, रामदेव मंदिर, प्रताप नगर मुख्य बाजार, सिंधु सर्कल होते हुए ओम शांती धाम पर जाकर समाप्त हुई। सांयकाल ओम शांती धाम पर बहराणा साहिब के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी भजनो की आकर्षक प्रस्तुतियो ने उपस्थित श्रद्धालुओ को झुमने पर मजबुर कर दिया। इस दौरान ठकुर सांई मनीष लाल साहिब ने अपने प्रवचनो से श्रद्धालुओ को लाभान्वित किया। रात्री को आम भण्डारे का आयोजन किया गया। भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, मंदसोर, निमच व निम्बाहेड़ा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रमो में शामिल हुए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोधराज तनवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव भोजवानी, चंद्र कुमार मलानी, अनिल हरियानी, महासचिव शंकर वंगानी, हरीश गुरनानी, कोषाध्यक्ष सुर्यप्रकाश चिमनानी, पुरण दातवानी, रवि कृपलानी, प्रदीप मामनानी, कमल चंचलानी, ललित वंगानी, जेपी वंगानी, जाॅनी शर्मा, कपिल मलानी, सुनील मलानी, दिलीप वंगानी, रवि मलानी, मनोज भोजवानी, देवेन्द्र जयसिंघानी, जेकी आहुजा, चंद्रभान कृपलानी, सुरेश चंचलानी, मनोज देवानी, राजा नेभनानी, अजय आहुजा, आशीष विधानी, श्याम गंगवानी, राजेेश मोटवानी, मनोज मेठानी, धीरज भोजवानी, जीतू बलवानी, प्रेम खटवानी, दिलीप चुगवानी, त्रिलोक मुलचंदानी, जयप्रकाश खटवानी, किशोर खटवानी, पुंरूषोत्तम विधानी, प्रित मोटवानी, लीला वंगानी, आशा आहुजा, शारदा विधानी, प्राची तुलसानी, इंदु चंचलानी, वर्षा वंगानी, दीक्षा वंगानी, दीपिका मेठानी, रीया आडवानी, दिव्या देवनानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।