views

निम्बाहेड़ा।
भगवान श्री देवनारायण जी के लीलाधर घोड़े के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर गुरुवार को नगर में भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के चित्तौड़गढ़ मार्ग पर नगर परिषद निम्बाहेड़ा के द्वारा निर्मित श्री देवनारायण सर्कल का लोकार्पण पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, धनराज गुर्जर गुलाबपुरा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी के रामचंद्र गुर्जर सरलाई, भाजयुमो प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर, रामरतन गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, पिंटू गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, मनोहर गुर्जर, प्रहलाद पिपलिया, गोपाल गुर्जर, मुन्ना लाल गुर्जर, हरीश गुर्जर, लोकेश गुर्जर मांगरोल, पवन गुर्जर, विकास कानपुर सहित समाजजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक कृपलानी ने रथ में सवार लीलाधर घोड़े के चित्र पर माल्यार्पण किया, ततपश्चात श्री देवनारायण सर्कल का लोकार्पण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर कृपलानी ने कहा कि गुर्जर समाज की भावनाओं के अनुसार इस श्री देवनारायण सर्कल का लोकार्पण किया गया है तथा शीघ्र ही नगर के प्रमुख स्थान का चयन कर श्री पन्नाधाय की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान गुर्जर समाज एवं श्री देवसेना टीम की ओर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल महामंत्री कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजपा नगर उपाध्यक्ष महिपाल सिंह, कुलदीप सिंह, जगदीश माली, नरेश आमेटा, मंत्री धर्मपाल जाट, आशीष बोड़ाना, रतन वैष्णव, ओमप्रकाश नाथ, वरिष्ठ नेता विशाल सोनी, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैलेश अहीर, नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, ग्रामीण महामंत्री सोनू झंवर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।