views

सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक द्वारा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई इसको मध्य नजर रखते हुए उपखंड क्षेत्र डूंगला में संभावित आपदा की स्थिति से बचाव एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमे आमजन, पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं राजस्व/आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त कार्मिकों को सतर्क रहने एवम निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी जिसमे
नदियों, नालों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों के पास जाने से बचें। पेड़, खंभे, कच्चे निर्माण एवं दीवारों के नीचे खड़े न हों।
विद्युत उपकरणों, खुले तारों व ट्रांसफार्मर से दूरी बनाए रखें।
मोबाइल, टॉर्च आदि आवश्यक उपकरण चार्ज रखें एवं प्राथमिक किट तैयार रखें।
विद्यालयों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें ।
भारी वर्षा के दौरान बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।
वर्षा की स्थिति गंभीर होने पर विद्यालय समय से पहले अवकाश घोषित करें।
भवन की छत, दीवार, दरवाजे व पानी की निकासी की पूर्व जांच कर ली जाए।
समस्त प्रधानाचार्य उपखण्ड क्षेत्र डूंगला प्रार्थना सभा के समय छात्र/छात्राओं को नदियों/नालों के पास नहीं जाने व आपदा से बचाव हेतु जागरूक करना एवं छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को अपने स्तर पर सूचित करेगे।
ग्राम स्तर पर ग्राम सेवक, पटवारी वर्षा की स्थिति पर सतत निगरानी रखें।
किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 01470- 247222 मोबाइल 9414618804 तत्काल संपर्क करें। आपदा राहत कार्य हेतु तहसीलदार डूंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।