views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय एवं महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ सांसद सी.पी. जोशी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इसी दिशा में ऐसे शिविर बेरोजगारों को बेहतर अवसर प्रदान करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 21 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। लगभग 650 अभ्यर्थियों ने रोजगार हेतु पंजीयन कराया, जिनमें से 355 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न पदों पर प्रारंभिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराए गए, वहीं 38 युवाओं का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया।
सांसद एवं जिला कलक्टर ने शिविर में लगाए गए सभी कंपनियों के स्टॉल का अवलोकन किया तथा नियोक्ताओं द्वारा अपनाई जाने वाली चयन प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला उद्योग अधिकारी हरीश चौधरी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. भारती मेहता, प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. हेमलता महावर, रोजगार कार्यालय के राजेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पियूष गांधी, वरिष्ठ सहायक संतोप कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।