views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अंचल-चित्तौड़ वनांचल ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, संस्कार और जागरूकता के लिए संचालित एकल विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास से ऋषि पंचमी दिवस मनाया गया। एकल अंचल अभियान प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि एकल अभियान की ओर से जिले मे समिति और सेवावृती कार्यकर्ताओं के निरन्तर प्रयासों से 158 एकल विद्यालय में बालक-बालिकाएं ज्ञान और कौशल अर्जित कर रहे हैं।
नगरवासी और ग्रामवासियों के बीच स्नेह सेतू को चरितार्थ करती मातृशक्ति तथा महिला समिति ने गांव में एकल विद्यालय के 60 बच्चों को पोशाक वितरित की। इस दौरान बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मनमोहा।
इस अवसर संभाग मां एवं महिला समिति अध्यक्ष दीदी प्रेम मानधना, अंचल समिति अध्यक्ष चन्दा नामधर, सदस्य चन्द्रकान्ता लड्ढा, कौशल्या मालु, चित्तौड़गढ़ संच प्रभारी मीना भंडारी, बेगूं प्रभारी कौशल्या आगाल, कनेरा मंजू तोषनीवाल, अभयपुर ललिता झंवर, विजयपुर पुष्पा मालु, केली शकुन्तला मानधना, पारसोली भगवती समदानी, स्थानीय ग्राम समिति, आचार्य एवं कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के बाद मातृशक्ति की ओर से सभी को मिठाई व भोजन वितरित किया गया।