2058
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे के उप जिला चिकित्सालय मे शनिवार को अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान बस्सी कि ओर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर लगाए गये रक्तदान शिविर मे मुस्लिम समाज के युवाओ ने बड़ चढ़ कर भाग लिया । अजुमन सदर शाहिद हुसैन कुरैशी ने बताया कि सुबह 10 बजे से उप जिला चिकित्सालय मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लग भग 115 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर मे फ़िदाउल मुस्तफ़ा, फुरकान अंसारी, सद्दाम हुसैन कुरैशी, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, रईस अहमद कुरैशी, नफीस शाह, आबिद हुसैन, मोहम्मद फारुख चूडिगर, अल्ताफ मंसूरी, मोईनुद्दीन कम्पोटर, अहमद हुसैन मंसूरी, अब्दुल हमीद मंसूरी, गुलाम मोईनुद्दीन, मुस्ताक मीरासी, अताऊल मुस्तफ़ा समेत समाज जन ने रक्तदान किया।