views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। शांत क्रांति जैन युवा संघ की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में राष्ट्रीय युवा संघ के अध्यक्ष संपन काकरिया,महामंत्री पंकज संचेती ,योजना प्रभारी आकाश बाफना , मेवाड जोन के उपाध्यक्ष पारस छाजेड़ के साथ स्थानीय युवा संघ की कार्यकारिणी एवम् सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमे महीने में एक बार संवर करने का प्रयास करे। विहार हेतु इस क्षेत्र का नक्शा तैयार किया जाए । विहार सेवा टीम बनाई जाए। सभी युवा साथीयो को गुरु विजय चालीसा याद हो इस का संकल्प दिलाया गया ।
निम्बाहेड़ा में होने वाले मेवाड़ संघ शिविर में भाग लेना
13 और 14 सितंबर को आचार्य भगवन के सानिध्य में जयपुर राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भाग लेना जैसे मुद्दो पर चर्चा हुई। इस मौके पर युवा संघ के पपल बोहरा, जगदीश जैन ,विलास छाजेड ,मुकेश विरानी, कोमल कोठारी, गौतम बोहरा, कृष छाजेड़, यश अग्रवाल, जैनम बोहरा, प्रिंस जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे युवा संघ अध्यक्ष गणपत खटोड़ ने सभी का आभार व्यक्त्त किया ।