views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। जाट समाज की बैठक का आयोजन मलूक दास खेड़ी स्थित राम जानकी मंदिर पर हुआ । आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का मनोनयन हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कालु राम जाट को सौपी गई। बैठक में पर्यवेक्षक पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चंद जाट परमेश्वरपुरा, भेरू लाल आलोद का स्वागत किया।
समाज की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष कालु राम जाट/जमना लाल जाट ,उपाध्यक्ष सुरेश जाट/अमरचंद जाट
,जमना लाल जाट/ओंकार जाट , रामेश्वर लाल जाट/रतन जाट,
सदस्य के रूप में वर्दी चंद जाट/ कालु जाट , मगनी राम /नारायण जाट , राम लाल / भगवान जाट , छोगा लाल /किशन , रामेश्वर जाट/लक्ष्मण , कालु राम जाट/राम लाल ,माधव लाल /हीरा जाट , नारायण लाल जाट /शंकर ,भेरू लाल जाट/ ओंकार ,प्रेम चंद जाट/चतुर्भुज , सुनील जाट/शंकर जाट ,सीताराम जाट/हजारी , कालु /जयचंद जाट , भेरू लाल /नाथु जाट ,नारायण जाट/ हजारी को बनाया गया ।
वही बैठक में समाज मे रीति रिवाजों ओर कुरूतियो पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गए । जिसमे मृत्युभोज में मिठाई सिर्फ एक ही रहेगी और साथ में कोई भी एक नमकीन आईटम रखा जाएगा ।, धोवरा प्रथा पूर्ण रूप से बंद रहेगी ,सिर्फ ननिहाल,ससुराल पक्ष के कपड़े ही मान्य होंगे।
आशीर्वाद समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा ।
मांगने में 5 से 7 तोला सोना और 1 किलो चांदी से ज्यादा नहीं मंगवाएंगे। प्री वेडिंग पर गांव में पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा । मायरा में परिवार के अलावा कपड़ा कोई नहीं ले जाएगा, गांव वाले रूपये पैसा ही दे सकते है,वापसी में कोई भी बर्तन कपड़े नहीं लाएंगे ।
बैठक में यह भी तय हुआ कि भविष्य में मेवाड़ जाट महासभा द्वरा कोई भी सामाजिक कानून नियम बनता है तो उसकी पूर्णतया पालना की जाएगी ।
समाज द्वारा बनाए नियमो की कोई पालना नहीं करेगा तो उसके कार्यक्रम में गांव का कोई भी व्यक्ति,परिवार शामिल नहीं होगा ।