views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान की भजनलाल सरकार बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। प्रदेश का विकास सरकार के लिए सर्वोपरि है। आमजन के हितार्थ नित नई योजनाएं संचालित की जा रही है। यह हमारा दायित्व है कि हम इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दे। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सावा मण्डल के कार्यकर्ताओ की ग्राम मायरा के रूण्डेश्वर महादेव में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में विधायक आक्या ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होने विभिन्न स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा की जनहीत से जुड़े प्रत्येक कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएगे। क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत कार्य सहित गावों में सामुदायिक भवन व डीएमएफटी फण्ड से विद्यालयो मे दो-दो अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण भी प्राथमिकता से कराए जाएगे।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतन डांगी ने आगामी 5 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ के भरत बाग में आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर की जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में विभिन्न बीमारियो से संबंधित रोगो का विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। उन्होने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस शिविर की जानकारी देने व शिविर में लाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अघ्यक्ष रतन डांगी, मांगीलाल डांगी, हरिसिंह जाट, नरेश पाटनिया, किशन गुर्जर, लीला शंकर सिंह, पं.स. सदस्य प्रतिनिधी भंवर डांगी, जि.प. सदस्य प्रतिनिधी हेमराज, पूर्व प.स. सत्यनारायण सुखवाल, किशन जाट, अजय जाट, किशन शर्मा, गणेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।