views
सीधा सवाल। डूंगला। मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला की बैठक समाज भवन में चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लोहार बिनोता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक के मुख्य अतिथि कालुलाल लोहार जरखाना रहे।चौखला सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी ने बताया कि बैठक में चौखला के 125 गांवों के करीब 500समाजजनों ने हिस्सा लिया एवं समाज विकास,शिक्षा,खेल, निर्माण कार्य जैसे विषयों पर चर्चा कर समाजोत्थान के अमूल्य सुझाव प्रदान किए।बैठक में समाज की धरोहर डूंगला में एलवा माताजी मंदिर परिसर में बने समाज भवन की छत पर पलास्तर व पिलर तथा सीढ़ियों का कार्य,आसावरा माताजी में स्थित सोलह चौखला समाजभवन के जीर्णोद्धार पर चर्चा,असावरा माताजी में स्थित समाज के भूखंड की सुरक्षा,संरक्षण तथा लूणदा में स्थित केरेश्वर महादेव में बनी धर्मशाला के रखरखाव व जीर्णोद्धार पर विचार विमर्श किया गया।कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र लोहार पीराणा ने बताया कि लोहार समाज के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा हुई जिसमें समाज की चुनावी प्रक्रिया को लेकर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने नियमों पर मंथन किया।बैठक में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रमेशचंद्र लोहार पालोद,घीसालाल झाड़ोली मांगीलाल शंकरलाल सुरेश फलोदडा ओमप्रकाश हीन्ता,नंदकिशोर बंशीलाल,उमेश,उदयलाल रोशनलाल निलेश निकुम्भ,सुखलाल बड़ीसादड़ी मांगीलाल बंशीलाल मदनलाल कानोड़ रामेश्वरलाल बाबरुलाल परसराम माताखेड़ा मिट्ठूलाल मदनलाल कारुलाल पिराणा किशनलाल फलवा जगदीश डोरिया कैलाशचंद्र उठेलखेडा अम्बालाल चिकारड़ा भंवरलाल उदयलाल बंशीलाल आलोद संतोष जगदीशचंद्र जलोदा बालकिशन पालोद मांगीलाल बोहेडा मांगीलाल कैलाशचंद्र कालीभीत,शम्भु लाल महुडा़ भंवरलाल पालाखेडी शम्भु माराज बगदीराम, कैलाशचंद्र नायणलाल रामलाल वरदीचंद धनराज नवयुवक मंडल पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश,पूर्व कोषाध्यक्ष मदनलाल शम्भु लाल बर्तनवाले डूंगला मिट्ठूलाल कारुलाल करसाना रामेश्वर लाल अमरपुरा देवीलाल हीरालाल चौबीसा महाराज राधेश्याम किशनकरेरी भेरुलाल खेताखेडा़ पूरणमल देवीलाल भाणोजा,रतनलाल बम्बोरी झमकलाल साटोला छगनलाल भीण्डर अजयदीप बिनोता सहित समाजजन मौजूद रहे।बैठक के पश्चात प्रसाद स्वरुप सामूहिक स्नेहभोज के साथ बैठक समाप्त हुई। नवयुवक मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पालोद ने सभी का आभार जताया।