views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड अधिकारी द्वारा उपखंड क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी अतिवृष्टि, जलप्लावन से नदी नालों में जल स्तर बढने की स्थिति में जन-धन की हानि न्युनतम हो एवं इसके लिए पुख्ता प्रबंधन एवं पानी के बहाव स्थलों पर आवागमन को रोकने की पुख्ता व्यवस्था करने हेतु बेरिकेट लगाकर रपट एवं बहाव पर आवागमन की स्थिति शुन्य करने हेतु एवं भारी बारिश के बाद उत्पन्न बाढ की स्थिति से निपटने एवं बचाव कार्यों से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आपदा राहत कार्य हेतु तहसीलदार डूंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 01470- 247222 मोबाइल 9414618804 तत्त्काल संपर्क करें। इस हेतु उपखण्ड क्षेत्र डूंगला में दुर्घटना संभावित नदी/नाला/रपट पर सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी हेतु निम्नांकित कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से लगाई जाती है।
संगेसरा से आकोला रोड़ पर वाकली नदी की पुलिया ग्राम पंचायत संगेसरा , पटवारी दलीप कुमार 9116564669, ग्राम विकास अधिकारी टीकम चंद सामर 9950438163 संबंधित बीट कास्टेबल ।
सेमलिया महादेव पुलिया एवं लोठीयाना से सांगरिया पुलिया ग्राम पंचायत लोठियाना
पटवारी मधुसूदन भाटिया 8239137046 ग्राम विकास अधिकारी अनिल जैन 9694842181 संबंधित बीट कांस्टेबल।
डूंगला से भानाखेड़ी रोड़ पर मुस्लिम बस्ती के पास नाला ग्राम पंचायत डूंगला
पटवारी सुश्री गुंजन 9602774375 ग्राम विकास अधिकारी गिरीश शर्मा 7414070541 संबंधित बीट कांस्टेबल।
छाजवी मोड नाला (चान्द खेड़ा) ग्राम पंचायत डेलवास पटवारी अभिषेक 978442 1695 ग्राम विकास अधिकारी विष्णु अहीर 7 3000 42301 संबंधित बीट कांस्टेबल।
छाजवी मोड़ से झाझलवास नाले पर रपट ग्राम पंचायत बिलोट पटवारी संजय चौधरी 9529 801005 ग्राम विकास अधिकारी नितेश शर्मा 9869 671 364 संबंधित बीट कांस्टेबल। किशनकरेरी से बडवई रोड पर नाला रपट ग्राम पंचायत किशन करेरी पटवारी सुश्री संजू कुमारी 6375 472 628 ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश शर्मा 9166 207 200 संबंधित बीट कांस्टेबल
देवली शनि महाराज मंदिर के पास नाला एवं पिराना गांव के पास नाला रपट ग्राम पंचायत पीराना पटवारी श्रीमती हेमलता कुमारी 9660130220 ग्राम विकास अधिकारी सनी जाट 9588 22 3106 संबंधित बीट कांस्टेबल।
नंगावली सें सांगरिया रपट पर ग्राम पंचायत नंगावली पटवारी पिंटू कुमार मीणा 76 10 0000163 ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश शर्मा 9166 2072 00 संबंधित बीट कांस्टेबल
उपरोक्त कार्मिकों के अलावा पटवारी / ग्राम विकास अधिकारी एवं बीट कॉस्टेबलों की अपने क्षेत्र में दुर्घटना संभावित नदी/नाला/रपट/पुलिया आदि स्थानों की निगरानी रखेगे एवं अतिवृष्टि होने की स्थिति में सुरक्षा व्यस्था सुनिश्चित करेगे।
जिसमे ग्राम पंचायत पालोद,अरनेड, बिलोदा , फलोदड़ा, नौगांवा , सेमलिया पीलाखेड़ा ,आलोद ,रावतपुरा, करसाना ,बड़वई ,मंगलवाड़, नेगडिया ,ईडरा, चिकारड़ा, भाटोली गुजरान , भाटोली बागरियान, नाडा खेड़ा, मोरवन है।