views
सीधा सवाल। कपासन। आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपासन, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में अवैध नकली शराब निर्माण में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है।
आबकारी आयुक्त उदयपुर एवं जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देशों पर चलाए गए इस अभियान में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन व नीति उदयपुर की देखरेख तथा जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह राजपूरोहित के नेतृत्व में गठित टीमों ने लगातार दबिश दी।
27 से 30 अगस्त तक चले इस अभियान में सिंहाणा, लांगच, सिंहपुर, कोद्याखेड़ी, गौराजी का निम्बाहेड़ा, हाउसिंग बोर्ड चित्तौड़गढ़, माताजी का खेड़ा, हिंगोरिया, ठुकरावा, सैंती, मुंगाणा, मेवदा, प्रतापनगर चौराहा उदयपुर और गितांजली हॉस्पिटल क्षेत्र सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान विभिन्न ब्राण्ड की 101 पेटियों में भरे 5332 पव्वे, करीब 960 लीटर नकली स्प्रिट, 188 बीयर बोतलें, 18 बीयर केन, 27 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 20 लीटर स्प्रिट, शराब बनाने की पैकिंग मशीन, टेपरोल, गत्ते के कार्टून और 5042 ढक्कन बरामद किए गए।
टीम ने अवैध शराब फैक्ट्री से जुड़े 6 आरोपियों — प्रहलाद जायसवाल (पावली), रविन्द्र सिंह राठौड़ (वेणीपुरिया), प्रकाश चंद्र जाट, नरेन्द्र सिंह (उदयपुर), नरेन्द्र सिंह (सिंहाणा) और उदय लाल सुवालका (सिंहाणा) को गिरफ्तार किया है।
अभियान में आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों के अधिकारी व जाप्ते शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।