views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में गणेश महोत्सव के अवसर पर श्री खाकलिया श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान लावन्या वैष्णव, छवि टेलर, गरिमा वैष्णव, हेमा वैष्णव, कन्हैया माली, गणेश वैष्णव, ईश्वर नाहर, विश्वास कुमावत, वैभव कुमावत, कनक वैष्णव, नेहारिका अन्यावड़ा, दशरथ अन्यावड़ा सहित अन्य प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
रात्रि साढ़े आठ बजे गणपति प्रतिमा की आरती संपन्न हुई। आरती के दौरान खाकलिया श्याम मित्र मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीं, सोमवार रात को स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
सदर बाजार स्थित गणपति मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई, जिसका दायित्व गौरव परासर ने निभाया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पांडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।