views
सीधा सवाल। गंगरार। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत गाँव-गाँव में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा क्षेत्र के चोगावड़ी गाँव में एक कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में लोगों को री-केवाईसी की प्रक्रिया, डिजिटल ठगी से बचाव तथा विभिन्न योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं में अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु फार्म भी वितरित किए गए।
इस कैम्प में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गाँव के निवासी कौशलेंद्र त्रिपाठी, नारायण लाल जाट, हरिलाल जाट, ओंकार जाट और मुकेश धोली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार तग़ाया तथा सीएसए दिलीप सिंह राठौड़ उपस्थित थे।